इस्लामाबाद : शुक्रवार को अफगानिस्तान दौरे से लौटने के क्रम में अचानक पाकिस्तान पहुंचे मोदी का वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गर्मजोशी से स्वागत किया. लेकिन नवाज की ओर से मोदी का स्वागत आतंकी हाफिज सईद को रास नहीं आया. मुंबई हमले का मास्टरमाउंड पीएम के इस दौरे से बौखला गया है और अपने प्रधानमंत्री से पूछ रहा है कि देश के दुश्मन का इस प्रकार स्वागत क्यों? हाफिज ने कहा कि पाक के दुश्मन का इस तरह स्वागत ठीक नहीं. हाफिज सईद ने कहा कि क्या कश्मीर कुर्बान कर दिया जायेगा.
हाफिज ने कहा कि कश्मीरी पाकिस्तान का अपना सबसे बड़ा वकील मानते हैं. ऐसे में कश्मीरियों के दिल पर क्या बित रही होगी. हाफिज सईद ने कहा कि आज अचानक मोदी का पाकिस्तान आना पाकिस्तानियों का दिल दुखा गया. पाकिस्तान आने से पहले अफगानिस्तान में मोदी ने पाकिस्तान को दहशतगर्दी का सबसे बड़ा जिम्मेदार बताया. अफगानियों का पाकिस्तान के खिलाफ भड़काया हाफिज सईद ने कहा कि मोदी ने नवाज शरीफ से दोस्ती का हवाला देकर लाहौर में मुलाकात की. मोदी ने ही बांग्लादेश में जाकर पाकिस्तान को तोड़ने का ऐलान किया था.
आतंकी हाफिज ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द का भी प्रयोग किया. दूसरी ओर पाकिस्तान ने मोदी के इस दौरे को ‘सदभावना यात्रा’ करार दिया और कहा कि दोनों नेताओं ने समग्र वार्ता के बारे में विचार विमर्श किया जिसे दोनों देशों ने हाल में शुरू करने का निर्णय किया था. पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कहा, ‘दोनों नेताओं ने वार्ता प्रक्रिया को आगे बढाने का निर्णय किया. इस पर सहमति बनी कि अगले माह इस्लामाबाद में विदेश सचिवों की बैठक होगी.’
चौधरी ने बताया कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे की चिंताओं को समझते हुए शांति एवं बेहतर माहौल के लिए रास्ते खोलने पर सहमति जतायी. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘दोनों नेताओं ने दोनों देशों के व्यापक हित के लिए वार्ता प्रक्रिया को आगे बढाने की अपनी इच्छा जतायी.’ यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पिछले करीब 12 साल में पहली यात्रा है.
यह दोनों देशों के संबंधों को आगे ले जाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है. दोनों देशों के रिश्तों में पिछले कुछ दिनों से खटास चल रही थी. मोदी ने अपने अचानक पाकिस्तान दौरे के क्रम में ना सिर्फ नवाज शरीफ से मुलाकात की, बल्कि उनकी मां से मिलकर उनके चरण स्पर्श किये. इतना ही नहीं मोदी शरीफ की पोती की शादी में शामिल हुए और पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी.