क्रिसमस के मौके पर आस्ट्रेलिया में लगी आग में 53 मकान नष्ट
मेलबर्न : क्रिसमस के अवसर पर जंगल में लगी आग के दक्षिणी आस्ट्रेलिया के एक दर्शनीय स्थल पर फैल जाने से 53 मकान नष्ट हो गये. आग के कारण मेलबर्न के दक्षिण पश्चिम में स्थित वये रिवर और सेपरेशन क्रीक से लोगों को बाहर निकालना पड़ा. इन दोनों कस्बों में बडी संख्या में लोग छुट्टियां […]
मेलबर्न : क्रिसमस के अवसर पर जंगल में लगी आग के दक्षिणी आस्ट्रेलिया के एक दर्शनीय स्थल पर फैल जाने से 53 मकान नष्ट हो गये. आग के कारण मेलबर्न के दक्षिण पश्चिम में स्थित वये रिवर और सेपरेशन क्रीक से लोगों को बाहर निकालना पड़ा. इन दोनों कस्बों में बडी संख्या में लोग छुट्टियां मनाने आते हैं. विक्टोरिया स्टेट प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज ने कहा, ‘मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि वये रिवर में 35 और सेपरेशन क्रीक में 18 मकान नष्ट हो गये.’
आग पर एक अन्य कस्बे से मात्र 500 मीटर दूरी पर काबू पा लिया गया. एंड्रयूज ने कहा कि राहत की बात यह है कि राज्य में कोई हताहत नहीं हुआ. इससे पहले 2009 में जंगल में भयानक आग लगी थी जिसमें 193 लोगों की मौत हो गयी थी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम निस्संदेह मकानों का पुनर्निर्माण कर सकते हैं. चीजें इससे भी बुरी हो सकती हैं.’ आग बुझाने की कोशिश में लगे हजारों दमकलकर्मियों को बारिश होने से मदद मिली लेकिन हवा चिंता का कारण हैं और कुछ सडकें बंद कर दी गयी हैं.
तटीय शहर लोर्न के निकट बिजली गिरने से 19 दिसंबर को आग लग गयी थी लेकिन गर्म मौसम और हवाओं के कारण यह कल भडक गयी. विक्टोरिया में आपात प्रबंधन आयुक्त क्रेग लाप्सले ने क्रिसमस दिवसर पर मध्याह्न भोजन से ठीक पहले लोगों को सतर्क करने और उनसे घर खाली करने को कहने की प्रशंसा की ताकि लोगों को हताहत होने से बचाया जा सके.