पाकिस्तान ने अपनी धरती पर तालिबान के कार्यालय का प्रस्ताव खारिज किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई का उसकी सरजमीं पर तालिबान का कार्यालय स्थापित करने की अनुमति देने का प्रस्ताव ठुकरा दिया. मीडिया में आई एक खबर में यह कहा गया. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के हवाले से उनके एक सहयोगी ने कहा कि(अफगान शांति प्रक्रिया में)हमारी भूमिका सहायक की ही रहेगी, नेता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2013 5:38 PM

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई का उसकी सरजमीं पर तालिबान का कार्यालय स्थापित करने की अनुमति देने का प्रस्ताव ठुकरा दिया. मीडिया में आई एक खबर में यह कहा गया.

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के हवाले से उनके एक सहयोगी ने कहा कि(अफगान शांति प्रक्रिया में)हमारी भूमिका सहायक की ही रहेगी, नेता की नहीं. तालिबान को पाकिस्तान में कार्यालय स्थापित करने की अनुमति देना हमारी सैद्धांतिक स्थिति के विपरीत है.

शरीफ के साथ काबुल की उनकी आधिकारिक यात्र पर मौजूद एक सहयोगी ने ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ से शनिवार को कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान तुर्की या सउदी अरब में अफगान तालिबान का ‘तत्काल आधार पर’ राजनीतिक कार्यालय खोलने के विकल्प तलाशेगा.

सहयोगी ने अफगान तालिबान के कार्यालय को लेकर ‘महत्वपूर्ण घटनाक्रम’ का संकेत दिया लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी देने से इंकार किया.

Next Article

Exit mobile version