अमेरिका के टेक्सास में तूफान से 11 लोगों की मौत
गारलैंड (टेक्सास) : अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डैलास में आये तूफान से भारी क्षति हुयी है और कम से कम 11 लोग तूफान या उससे कारण हुए सडक हादसों में मारे गये जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये. देश में ठंड के खराब मौसम में यह नवीनतम प्राकृतिक आपदा है. इसके बाद उत्तरी टेक्सास, […]
गारलैंड (टेक्सास) : अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डैलास में आये तूफान से भारी क्षति हुयी है और कम से कम 11 लोग तूफान या उससे कारण हुए सडक हादसों में मारे गये जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये. देश में ठंड के खराब मौसम में यह नवीनतम प्राकृतिक आपदा है. इसके बाद उत्तरी टेक्सास, पूर्वी ओकलाहोमा, पूर्वी कंसास, पश्चिमी अरकंसास और मिसौरी के हिस्सों में भारी बर्फबारी होने और भीषण बाढ आने की आशंका है. दक्षिणपूर्व में पिछले कुछ दिनों से बने हुए खराब मौसम के कारण कुल 29 लोग मारे गये हैं जिनमें टेक्सास के 11 लोग और मिसिसिपी, अलबामा, टेनिसी और अरकंसास के 18 लोग शामिल हैं.