माइडुगुरी : बोको हराम के इस्लामिक कट्टरपंथियों ने नाइजीरिया के माइडुगुरी शहर में रॉकेट चालित ग्रेनेड फेंके और दो आत्मघाती हमले किये जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. माइडुगुरी के एक दूरस्थ गांव के प्रमुख बुलामा इसा ने बताया कि आतंकवादियों ने तीन ट्रकों के पीछे से अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए बाहरी क्षेत्र के गांव पर हमला बोला और सेना के जवानों की उनके साथ मुठभेड हुई. एक महिला ‘बोको हराम, बोको हराम’ चिल्लाती हुई दौडी. जब लोग उसके पास एकत्र हुए तभी उसने खुद को उडा लिया.
इसा के अनुसार इसी बीच एक अन्य स्थान पर रॉकेट चालित एक ग्रेनेड से घास की बनी झोंपडियां जल गयी और एक अन्य महिला ने खुद को उडा लिया. स्थानीय निवासियों अहमद बाला और उमर इब्राहिम ने बताया कि माइडुगुरी के एक उपनगर दुवारी में गांव के मुखिया, उसके 10 बच्चों और अन्य की मौत हो गयी. यह इलाका गिवा बैरक्स के पास है जो कि एक बडा सैन्य अड्डा है और इसे कट्टरपंथियों ने पूर्व में कई बार निशाना बनाया है. बोको हराम ने जनवरी 2014 ने सैन्य अड्डे पर हमला किया था और हिरासत में बंद सैकडों लोगों को आजाद करा लिया था.