22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमादी से IS को निकाले जाने की US ने की तारीफ

वाशिंगटन : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध में एक महत्वपूर्ण बढत के तहत इराकी बलों ने रमादी को आईएसआईएस के कब्जे से वापस ले लिया है और अमेरिका ने इराकी बलों की इस जीत की सराहना की है. अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने कहा, ‘इराकी सुरक्षा बलों द्वारा हमारे अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की मदद […]

वाशिंगटन : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध में एक महत्वपूर्ण बढत के तहत इराकी बलों ने रमादी को आईएसआईएस के कब्जे से वापस ले लिया है और अमेरिका ने इराकी बलों की इस जीत की सराहना की है. अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने कहा, ‘इराकी सुरक्षा बलों द्वारा हमारे अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की मदद से आईएसआईएल (इस्लामिक स्टेट का दूसरा नाम) को निकाल फेंकना इस खूंखार समूह को हराने के अभियान की दिशा में और इराक की क्षेत्रीय अखंडता की बहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.’

इराक ने कल यह घोषणा की थी कि उसने रमादी को मुक्त करवा लिया है. रमादी देश के मध्य भाग में है और बगदाद के पश्चिम में स्थित अनबार प्रांत की राजधानी है. इराक ने यह भी कहा कि वह उस इलाके में खोजी अभियान चला रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आईएसआईएस के लडाकों के पीछे वहां कोई बम या विस्फोटक तो नहीं रह गये.

रमादी पर नियंत्रण वापस हासिल करने पर इराकी प्रधानमंत्री को मुबारकबाद देते हुए कार्टर ने कहा कि इस शहर के लिए की गयी लडाई यह दिखाती है कि किस तरह सक्षम और उत्साहित स्थानीय बल गठबंधन बलों द्वारा वायुमार्ग से उपलब्ध कराये गये सहयोग एवं प्रशिक्षण की मदद से आईएसआईएस को हरा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें