”पेरिस हमले से संबंधित IS नेता की सीरिया में मौत”
वाशिंगटन : पेरिस हमले के कथित सरगना से सीधे तौर पर संपर्क रखने वाला इस्लामिक स्टेट का एक नेता सीरिया में हवाई हमले में मारा गया है. वह कथित तौर पर अन्य हमले की साजिश रचने की फिराक में था. पेंटागन ने यह जानकारी दी. बगदाद में अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वारेन ने […]
वाशिंगटन : पेरिस हमले के कथित सरगना से सीधे तौर पर संपर्क रखने वाला इस्लामिक स्टेट का एक नेता सीरिया में हवाई हमले में मारा गया है. वह कथित तौर पर अन्य हमले की साजिश रचने की फिराक में था. पेंटागन ने यह जानकारी दी. बगदाद में अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वारेन ने संवाददाताओं को बताया कि 24 दिसम्बर को शारफ अल मौदान मारा गया.
वारेन ने बताया, ‘वह सीरिया स्थित आईएसआईएल का सदस्य था और पेरिस हमले के सरगना अब्देल्लहामिद अबौद के सीधे संपर्क में था.’ उन्होंने बताया कि वह पश्चिम में अन्य हमले की योजना बना रहा था.