भारत- पाक के बीच अगली जंग का कारण बनेगा कश्मीर: शरीफ
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि कश्मीर एक ऐसा मुद्दा है जिसपर किसी भी वक्त पाकिस्तान और भारत के बीच चौथी जंग छिड़ सकती है. शरीफ ने कश्मीर मुद्दे के जल्दी हल की मांग करते हुए यह भी कहा है कि उनका सपना भारतीय कश्मीर को आजाद देखने का है […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि कश्मीर एक ऐसा मुद्दा है जिसपर किसी भी वक्त पाकिस्तान और भारत के बीच चौथी जंग छिड़ सकती है.
शरीफ ने कश्मीर मुद्दे के जल्दी हल की मांग करते हुए यह भी कहा है कि उनका सपना भारतीय कश्मीर को आजाद देखने का है और उन्हें उम्मीद है कि यह उनकी जिंदगी में हो जायेगा.
दैनिक डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पाक अधिकृत आजाद जम्मू-कश्मीर परिषद के बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा, कश्मीर एक फ्लैशप्वाइंट है और यह किसी भी वक्त दो परमाणु शक्तियों के बीच चौथी जंग छेड़ सकता है.