तेंदुलकर पर गलत रिपोर्ट के लिये मीडिया संगठनों को निशाना बनाएगा तालिबान

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने कहा है कि वह दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर दिये गये उनके प्रवक्ता के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने वाले पत्रकारों और मीडिया संगठनों को निशाना बनाएगा. इस बयान में तेंदुलकर के संन्यास पर उन्हें अधिक तवज्जो नहीं देने के लिये कहा गया था. मुल्लाह फजलुल्लाह की अगुवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 4:01 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने कहा है कि वह दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर दिये गये उनके प्रवक्ता के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने वाले पत्रकारों और मीडिया संगठनों को निशाना बनाएगा. इस बयान में तेंदुलकर के संन्यास पर उन्हें अधिक तवज्जो नहीं देने के लिये कहा गया था.

मुल्लाह फजलुल्लाह की अगुवाई वाले तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की शुरा काउंसिल ने उन पत्रकारों और मीडिया संगठनों पर हमला करने का फैसला किया है जिन्होंने उसके प्रवक्ता शाहिदुल्लाह शाहिद के तेंदुलकर और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक से संबंधित बयान को प्रकाशित या प्रसारित किया था.

दैनिक ‘द न्यूज’ ने तालिबान के अज्ञात वरिष्ठ नेता और शुरा के सदस्य के हवाले से कहा, ‘‘मंगलवार की बैठक में हमने केवल उन पत्रकारों और मीडिया संगठनों को निशाना बनाने का फैसला किया है जिन्होंने शाहिदुल्लाह शाहिद के हाल में दिये गये बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तालिबान की छवि को नुकसान पहुंचाया. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘तालिबान से जुड़े लोगों के खास समूह को प्रवक्ता के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने वाले पत्रकारों और मीडिया संगठनों के बारे में जानकारी जुटाने का काम सौंपा गया है.’’

Next Article

Exit mobile version