विश्व के सबसे अमीर कुंवारे

न्यूयार्क: माइक्रोसाफ्ट के 60 वर्षीय सह-संस्थापक पॉल ऐलेन 15.3 अरब डालर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ विश्व से सबसे अमीर कुंवारे हैं. उनके बाद 79 वर्षीय इतालवी फैशन डिजाइनर जियोजिर्यो अरमानी का स्थान है जिनके पास 10.9 अरब डालर की संपत्ति है. वैश्विक स्तर पर संपत्ति का आकलन करने वाली एजेंसी वेल्थ-एक्स के मुताबिक अमेरिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 7:23 PM

न्यूयार्क: माइक्रोसाफ्ट के 60 वर्षीय सह-संस्थापक पॉल ऐलेन 15.3 अरब डालर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ विश्व से सबसे अमीर कुंवारे हैं. उनके बाद 79 वर्षीय इतालवी फैशन डिजाइनर जियोजिर्यो अरमानी का स्थान है जिनके पास 10.9 अरब डालर की संपत्ति है.

वैश्विक स्तर पर संपत्ति का आकलन करने वाली एजेंसी वेल्थ-एक्स के मुताबिक अमेरिका की एक बास्केटबॉल टीम, ब्रूकलिन नेट्स के स्वामी मिखाइल प्राखेरोव विश्व के तीसरे सबसे अमीर कुंवारे हैं.

रपट में कहा गया कि ऐलेन वल्कैन कैपिटल के संस्थापक और अमेरिकी फुटबॉल टीम, द सीयेटल सीहॉक्स और एक बास्केटबॉल टीम, पोर्टलैंड ट्रेल ब्लेजर्स के स्वामी हैं उन्होंने शादी नहीं की. वह सियेटल के मर्सर आइलैंड में रहते हैं. उन्होंने नवंबर मध्य में कथित तौर पर सिलिकॉन वैली के ऐथर्टन में आठ बेडरुम वाली एक हवेली 2.7 करोड़ डालर में खरीदी है.

Next Article

Exit mobile version