अश्लील संदेश भेजने के आरोप में ब्रिटिश सांसद निलंबित
लंदन : ब्रिटेन में एक किशोरी को अश्लील संदेश भेजने के आरोपों को लेकर विपक्षी लेबर पार्टी के एक सांसद को निलंबित कर दिया गया है. समाचार पत्र ‘द सन’ के अनुसार सिमोन डैंगजुक ने 17 साल की लड़की के साथ अश्लील संदेशों का कथित तौर पर आदान-प्रदान किया. दोनों के बीच संदेशों के आदान-प्रदान […]
लंदन : ब्रिटेन में एक किशोरी को अश्लील संदेश भेजने के आरोपों को लेकर विपक्षी लेबर पार्टी के एक सांसद को निलंबित कर दिया गया है. समाचार पत्र ‘द सन’ के अनुसार सिमोन डैंगजुक ने 17 साल की लड़की के साथ अश्लील संदेशों का कथित तौर पर आदान-प्रदान किया.
दोनों के बीच संदेशों के आदान-प्रदान का सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ जब इस लडकी ने 49 वर्षीय डैंकजुक के कार्यालय में नौकरी के लिए सांसद से संपर्क किया. डैंकजुक उत्तर पश्चिम इंग्लैंड में रोचडाले क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले की इस पहलू से जांच की कि कहीं लड़की का ‘उत्पीडन’ तो नहीं किया गया. अतीत में यौन उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठा चुके डैंकजुक ने ट्विटर पर माफी मांगी.