Loading election data...

दुबई : होटल में लगी आग, एक की मौत, 36 घायल

दुबई : विश्व के सबसे ऊंचे टावर बुर्ज खलीफा के पास दुबई में आज एक लग्जरी होटल में भीषण आग लग गयी जिसमें कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं. आग के बाद मचे भगदड़ में एक व्‍यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. इस टावर के पास लोग नववर्ष समारोह देखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 7:48 AM

दुबई : विश्व के सबसे ऊंचे टावर बुर्ज खलीफा के पास दुबई में आज एक लग्जरी होटल में भीषण आग लग गयी जिसमें कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं. आग के बाद मचे भगदड़ में एक व्‍यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. इस टावर के पास लोग नववर्ष समारोह देखने के लिए एकत्र हुए थे. दुबई शासन के मीडिया कार्यालय ने ट्वीट किया कि ‘एड्रेस डॉउनटाउन होटल’ में आग लग गयी है. अधिकारी घटना से तेजी से और सुरक्षित रूप से निपटने के लिए फिलहाल मौके पर हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 63 मंजिला इमारत की कई मंजिलों में आग फैल गई. दुबई पुलिस प्रमुख ने बताया कि होटल में मौजूद सभी लोगों को आग लगने की जगह से निकाल लिया गया. आग लगने के दो घंटे बाद भी अभी तक इसे बुझाया नहीं जा सकता है. जनरल खमीस एम अलमजेमा ने बताया, ‘सभी लोगों को निकाल लिया गया है.’ उन्होंने बताया कि आग बुझाए जाने तक हमारे पास इसके लगने के कारण की जानकारी नहीं होगी.

मीडिया कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक कम से 14 लोग मामूली रुप से झुलसे हैं. एक मध्यम रूप से झुलसा है जबकि एक दिल का दौरा पडने का मामला है. सरकार ने ट्वीट किया कि आग 20 वीं मंजिल पर लगी और इसने इमारत के सिर्फ बाहरी हिस्से को प्रभावित किया. यह बताया गया है कि आग बुझाने के काम में चार दमकल वाहन लगे हुए हैं. यह होटल दुनिया के सबसे उंचे टावर बुर्ज खलीफा के पास है. वहीं, दुबई शासन की प्रवक्ता मोना अल मारी के हवाले से अल अरबिया ने बताया कि आग के बावजूद समारोह अपने कार्यक्रम के मुताबिक चलेंगे.

Next Article

Exit mobile version