सुजाता सिंह का दो दिवसीय बांग्लादेश दौरा संपन्न
ढाका: विदेश सचिव सुजाता सिंह का बांग्लादेश का पहला दौरा आज संपन्न हो गया.उन्होंने पडोसी देश को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए भारत के समर्थन की पेशकश की.सुजाता ने प्रधानमंत्री शेख हसीना, मुख्य विपक्षी दल बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया और जातीय पार्टी प्रमुख जनरल एचएम इरशाद से मुलाकात की। उन्होंने अपने दोदिवसीय दौरे पर […]
ढाका: विदेश सचिव सुजाता सिंह का बांग्लादेश का पहला दौरा आज संपन्न हो गया.उन्होंने पडोसी देश को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए भारत के समर्थन की पेशकश की.
सुजाता ने प्रधानमंत्री शेख हसीना, मुख्य विपक्षी दल बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया और जातीय पार्टी प्रमुख जनरल एचएम इरशाद से मुलाकात की। उन्होंने अपने दोदिवसीय दौरे पर अपने समकक्ष विदेश सचिव एम शाहिदुल हक से भी मुलाकात की.बैठक के दौरान, सुजाता ने बांग्लादेशी नेताओं से कहा कि भारत चाहता है कि चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश होने के नाते, भारत को आशा है कि बांग्लादेश में आगामी चुनाव लोकतांत्रिक संस्थाओं, परंपराओं और प्रक्रियाओं को मजबूत करेंगे.विदेश सचिव ने आशा जताई कि पांच जनवरी को आम चुनावों में सभी प्रमुख दल भाग लेंगे.सुजाता ने यह दौरा ऐसे समय किया है जब भारत सरकार को भारत बांग्ला भूमि सीमा समझौते को संसद में पेश करने को लेकर विपक्ष के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है.