सउदी अरब को शिया मौलवी को मौत की सजा देने की भारी कीमत चुकानी पडेगी : ईरान

तेहरान : ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सउदी अरब प्रख्यात शिया मौलवी निम्र अल निम्र को मौत की सजा देने की भारी कीमत चुकाएगा. मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन जाबेर अंसारी ने मृत्युदंड की कड़ी निंदा की जो उनके शिया देश द्वारा सुन्नी शासित प्रतिद्वंद्वी देश से इन मौलवी को माफ कर देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 9:01 AM

तेहरान : ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सउदी अरब प्रख्यात शिया मौलवी निम्र अल निम्र को मौत की सजा देने की भारी कीमत चुकाएगा. मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन जाबेर अंसारी ने मृत्युदंड की कड़ी निंदा की जो उनके शिया देश द्वारा सुन्नी शासित प्रतिद्वंद्वी देश से इन मौलवी को माफ कर देने का बार-बार अनुरोध किये जाने के बाद की गयी है. सरकारी संवाद समिति इरना के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘सउदी सरकार आतंकवादी आंदोलनों और चरपंथियों का तो समर्थन करती है लेकिन घरेलू आलोचकों का उत्पीड़न एवं मृत्युदंड के माध्यम से विरोध करती है.’

पूर्वी प्रांत में 2011 में जो प्रदर्शन हुए थे, उसके पीछे निम्र का हाथ बताया जाता है. इस प्रांत में शिया अल्पसंख्यकों की हासिये पर धकेले जाने की शिकायत है. अंसारी ने कहा, ‘शेख अल निम्र, जिनके पास अपने राजनीतिक एवं धार्मिक लक्ष्यों की दिशा में आगे बढने के लिए अपनी आवाज के अलावा कोई साधन नहीं था, जैसी हस्ती को मृत्युदंड देना बस गैर जिम्मेदाराना एवं नासमझी को दर्शाता है.’

Next Article

Exit mobile version