आस्ट्रेलिया में भारतीय दुष्कर्मी को 6 वर्ष की सजा

सिडनी:आस्ट्रेलिया की एक अदालत ने पिछले वर्ष एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी एक भारतीय टैक्सी चालक को 6 वर्ष की सजा सुनाई. इसमें 4 वर्ष अवकाशरहित रहेंगे.नितिन राणा पर आरोप था कि उसनेनशे की हालत मेंचूर17 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. काउंटी कोर्ट की जज वेंडी विलमोथ ने नितिन राणाको इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2013 11:31 AM

सिडनी:आस्ट्रेलिया की एक अदालत ने पिछले वर्ष एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी एक भारतीय टैक्सी चालक को 6 वर्ष की सजा सुनाई. इसमें 4 वर्ष अवकाशरहित रहेंगे.नितिन राणा पर आरोप था कि उसनेनशे की हालत मेंचूर17 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.

काउंटी कोर्ट की जज वेंडी विलमोथ ने नितिन राणाको इस मामले में दोषी पाता हुएचार साल तक बिना पैरोल केछह साल कैद की सजा सुनाई.

बताया जा रहा है कि छात्रा की हालत को देखते हुए कुछ लोगों ने नितिन को 50 डॉलर (करीब 2700 रुपये) देकर उसे घर छोड़ने को कहा था.

जज ने नितिन से कहा कि जनता ये उम्मीद करती है कि टैक्सी में वो सुरक्षित है. लड़की की सुरक्षा की जिम्मेदारी तुम पर थी जब उसकी मदद करने वाले लोगों ने उसे घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए तुमको टैक्सी का किराया दिया. मगर लड़की के साथ दुष्कर्म करके तुमने इस विश्वास को तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version