पेरिस में चाकू के साथ देखे गये व्यक्ति को पुलिस ने गोली मारी

पेरिस : फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी पेरिस के एक थाने में अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. व्यक्ति के पास चाकू था. दो अधिकारियों ने कहा कि आदमी के कपडों से तार निकल रहे थे और मौके पर एक बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है. जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 7:27 PM
पेरिस : फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी पेरिस के एक थाने में अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. व्यक्ति के पास चाकू था. दो अधिकारियों ने कहा कि आदमी के कपडों से तार निकल रहे थे और मौके पर एक बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है.
जांच चलने की वजह से नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर बात कर रहे अधिकारियों ने कहा कि आज दोपहर बाद गोलीबारी हुई. आज ही शार्ली हेब्दो अखबार के दफ्तर पर हुए हमले की बरसी है. संदिग्ध को पकडे जाने से कुछ मिनट पहले ही फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने पिछले साल जनवरी में मारे गये तीन पुलिसकर्मियों समेत जवानों को श्रद्धांजलि दी थी.

Next Article

Exit mobile version