भारत, पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर आपस में वार्ता करनी चाहिए
वाशिंगटन: अमेरिका ने कश्मीर मुद्दे पर किसी तरह की मध्यस्थता से इनकार करते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान को आपस में चर्चा करने की जरुरत है.अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मेरी हार्फ ने कहा, ‘‘अमेरिका का मानना है कि भारत और पाकिस्तान को बेहतर संबंध बनाने की जरुरत है और […]
वाशिंगटन: अमेरिका ने कश्मीर मुद्दे पर किसी तरह की मध्यस्थता से इनकार करते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान को आपस में चर्चा करने की जरुरत है.अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मेरी हार्फ ने कहा, ‘‘अमेरिका का मानना है कि भारत और पाकिस्तान को बेहतर संबंध बनाने की जरुरत है और कश्मीर जैसे मुद्दे पर साथ साथ काम करने की जरुरत है.’’
कश्मीर को लेकर भारत..पाक में चौथा युद्ध छिड़ने संबंधी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कथित टिप्पणी के बारे में कल एक न्यूज ब्रीफिंग में पूछे जाने पर मेरी ने जवाब दिया, ‘‘मैं उस तरह की टिप्पणी नहीं देखती, इसलिए मैंने जिन टिप्पणियों को नहीं देखा उस पर जवाब देना नहीं चाहती.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे बहुत स्पष्ट रुप से देखते हैं कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसपर पाकिस्तान और भारत को आपस में चर्चा करने की जरुरत है.’’