बीजिंग इस साल 2,500 प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों को करेगा बंद
बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग प्रदूषण घटाने के लिए अपने नवीनतम पर्यावरण संरक्षण कवायदों के तहत 2016 में प्रदूषण फैलाने वाली 2,500 कंपनियों को बंद करेगा. फेंगतई , फेंगशेन , तोंगझोउ और डैक्सिंग जिलों में इस साल के अंत तक करीब 2,500 कंपनियों को बंद किये जाने की जरुरत है जबकि अगले साल तक […]
बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग प्रदूषण घटाने के लिए अपने नवीनतम पर्यावरण संरक्षण कवायदों के तहत 2016 में प्रदूषण फैलाने वाली 2,500 कंपनियों को बंद करेगा. फेंगतई , फेंगशेन , तोंगझोउ और डैक्सिंग जिलों में इस साल के अंत तक करीब 2,500 कंपनियों को बंद किये जाने की जरुरत है जबकि अगले साल तक पूरे शहर में प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियां बंद कर दी जायेंगी.
हाल के वर्षों में ढांचागत समायोजन से चीन की राजधानी में भारी प्रदूषण फैलाने वाली और उर्जा की अधिक खपत करने वाली इकाइयों की संख्या में कमी आयी है. लेकिन रेस्तरां, होटल, गैरेजों जैसे छोटे प्रदूषण फैलाने वाले स्रोतों की संख्या बढ रही है. शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक उप मेयर ली शिक्सियांग ने सुरक्षा और जोखिम आकलन करने और छोटे प्रदूषणकारी स्रोतों को बंद करने के लिए समग्र कानून प्रवर्तन का आदेश दिया है.