इब्ने अब्बास नहीं बासित होंगे भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने सैयद इब्ने अब्बास को भारत में अपना नया उच्चायुक्त बनाने की योजना को रद्द करते हुए यह दायित्व राजनयिक अब्दुल बासित को सौंपने का फैसला किया है. बासित (55) को पहले विदेश सचिव बनाने की खबरें थीं लेकिन सरकार ने पिछले सप्ताह अपना मन बदल लिया. विश्लेषकों ने कहा कि यह कदम […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने सैयद इब्ने अब्बास को भारत में अपना नया उच्चायुक्त बनाने की योजना को रद्द करते हुए यह दायित्व राजनयिक अब्दुल बासित को सौंपने का फैसला किया है. बासित (55) को पहले विदेश सचिव बनाने की खबरें थीं लेकिन सरकार ने पिछले सप्ताह अपना मन बदल लिया.
विश्लेषकों ने कहा कि यह कदम बासित के लिए महत्वपूर्ण पद पर जगह बनाने के लिए है. फिलहाल वे जर्मनी में राजदूत हैं.
अधिकारी ने बताया, ‘‘हां, इब्ने अब्बास को भारत में नियुक्त नहीं किया जा रहा. बासित भारत में नए उच्चायुक्त होंगे.’’विदेश मंत्रालय के वर्तमान प्रवक्ता और अतिरिक्त विदेश सचिव ऐजाज चौधरी को नया विदेश सचिव बनाया जा सकता है.हालांकि अधिकारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि बासित की नियुक्ति के बारे में औपचारिक अधिसूचना जारी की जानी अभी बाकी है.
भारत सरकार की ओर से अब्बास की ‘सहमति’ (नियुक्ति से पहले औपचारिक सहमति) भी मांगी गई थी. भारत सरकार को अब फिर से मंजूरी भिजवाई जाएगी. यह पूछे जाने पर कि अब्बास की नियुक्ति को बदलने का फैसला क्यों किया गया तो अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत के लिहाज से बासित काफी वरिष्ठ हैं और अब्बास काफी कनिष्ठ हैं.’’