इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या 250 हुई
सावर, बांग्लादेश: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में आठ मंजिला इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है. इस बड़े हादसे के मद्देनजर यहां एक दिन का शोक घोषित किया गया है. सावर जिला के पुलिस अधीक्षक फारुक खान ने बताया, ‘‘अब तक 250 शवों को बाहर निकाला गया […]
सावर, बांग्लादेश: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में आठ मंजिला इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है. इस बड़े हादसे के मद्देनजर यहां एक दिन का शोक घोषित किया गया है.
सावर जिला के पुलिस अधीक्षक फारुक खान ने बताया, ‘‘अब तक 250 शवों को बाहर निकाला गया है.’’ राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी कर रहे मेजर जनरल अबू हसन सरवरदी ने कहा, ‘‘2013 लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया है.’’ उन्होंने कहा कि मलबे में दबे लोगों को ढूंढने में सेना और अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षित बचावकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने शेख हसीना ने कहा कि कपड़ा फैक्टरी मालिकों को न्याय के जद में लाया लाएगा.इस बीच बांग्लादेश में आज एक दिन का शोक घोषित किए जाने के कारण राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया. बचाव कार्य में अग्निशमन सेवा, पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन के अलावा सेना और अर्धसैन्य बलों को भी लगा दिया गया है.
आठ मंजिला इस इमारत में तीन कपड़ा इकाइयां, एक बैंक की शाखा और करीब 300 दुकानें थीं. नियामक अधिकारियों ने कहा कि इमारत को सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करके बनाया गया था जिसके कारण यह हादसा हुआ.