ब्रिटेन : विपक्ष का ट्विटर हैंडल हैक, कैमरन को गाली

लंदन : ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता का ट्विटर अकाउंट हैक हो जाने के बाद इससे सिलसिलेवार ट्वीट किये गये और इनमें से एक ट्वीट में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को एक ‘पाई’ कहा गया. लेबर पार्टी के नेता जे कॉर्बिन के ट्विटर अकाउंट पर ये अजीबो-गरीब संदेश कल आये थे लेकिन जल्दी ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 12:44 PM

लंदन : ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता का ट्विटर अकाउंट हैक हो जाने के बाद इससे सिलसिलेवार ट्वीट किये गये और इनमें से एक ट्वीट में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को एक ‘पाई’ कहा गया. लेबर पार्टी के नेता जे कॉर्बिन के ट्विटर अकाउंट पर ये अजीबो-गरीब संदेश कल आये थे लेकिन जल्दी ही इन्हें हटा दिया गया था. इस संदर्भ में किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है. एक संदेश में लिखा गया था, ‘डेवे कैमरन इज ए पाई’.

वहीं दूसरे संदेश में ब्रिटेन के परमाणु रक्षा तंत्र को लेकर कॉर्बिन के विरोध का संदर्भ देते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. इन ट्वीट्स को हटाश्‍े जाने से पहले सैंकड़ों बार शेयर किया गया. इंटरनेट के प्रयोगकर्ता जल्दी ही इन अभद्र संदेशों के स्क्रीनशॉट लेकर शेयर करने लगे थे. ब्रिटेन की प्रेस असोसिएशन ने कॉर्बिन के एक करीबी लेकिन अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा, ‘कम से कम वे रहस्यपूर्ण तो नहीं थे.’

Next Article

Exit mobile version