भारत कभी भी जैविक हथियार नहीं विकसित करेगा
जिनिवा : भारत ने आज कहा कि वह जैविक हथियारों का विकास और भंडारण नहीं करेगा. जैविक शस्त्र सम्मेलन (बीडब्ल्यूसी) में भारत के प्रतिनिधि डीबी वैंकटेश वर्मा ने कहा, भारत बीडब्ल्यूसी के प्रभाव को बढ़ाने तथा इसके कार्यान्वयन एवं उपयोग को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, अंतराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के सामने खड़ी नई चुनौतियों […]
जिनिवा : भारत ने आज कहा कि वह जैविक हथियारों का विकास और भंडारण नहीं करेगा. जैविक शस्त्र सम्मेलन (बीडब्ल्यूसी) में भारत के प्रतिनिधि डीबी वैंकटेश वर्मा ने कहा, भारत बीडब्ल्यूसी के प्रभाव को बढ़ाने तथा इसके कार्यान्वयन एवं उपयोग को लेकर प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा, अंतराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के सामने खड़ी नई चुनौतियों को देखते हुए यह महत्वूपर्ण है. आतंकवादी और सरकार से इतर तत्व जैविक हथियारों के एजेंट तक पहुंच की कोशिश में हैं ताकि वे आतंकवादी गतिविधियों के लिए इनका इस्तेमाल कर सकें.