ओटावा : कनाडा ने अपने अटलांटिक महासागर सीमा को बढ़ाने की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र में आवदेन देने की घोषणा करने के साथ ही उत्तरी ध्रुव और इसके इर्द गिर्द के आर्कटिक महासागर पर दावा करने के अपने इरादे का संकेत दिया है.
देश के पूर्वी और सुदूर उत्तर की समुद्री तलहटी का एक दशक तक सर्वेक्षण करने और अपने दावे के समर्थन में सुबूत जुटाने के बाद कनाडा ने शुक्रवार को महाद्वीपीय पट्टी की सीमा से संबंधित आयोग के समक्ष दावा पेश किया है.
विदेश मंत्री जॉन बेयर्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कल का आवेदन मुख्य रुप से अटलांटिक महासागर में कनाडा के महाद्वीपीय पट्टी की बाहरी सीमा को लेकर किया गया था. इसके साथ ही उन्होंने, ‘‘लेकिन, इसमें आर्कटिक महासागर में :कनाडा के: महाद्वीपीय पट्टी की बाहरी सीमा के संबंध शुरआती सूचनाएं भी थी.’’