Loading election data...

मर्केल की प्रवासी नीति के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारी

लीपजिग (जर्मनी) : जर्मनी के पूर्वी शहर लीपजिंग में दक्षिण पंथी प्रदर्शनकारी रिकॉर्ड संख्या में शरणार्थियों के आने के खिलाफ लामबंद हुए. शरणार्थियों पर नव वर्ष कार्यक्रमों में महिलाओं के साथ यौन हिंसा करने का आरोप लगाया जा रहा है. भीड़ ने जोर शोर से चांसलर एंजेला मर्केल के खिलाफ कल अपना रोष प्रकट किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 11:38 AM

लीपजिग (जर्मनी) : जर्मनी के पूर्वी शहर लीपजिंग में दक्षिण पंथी प्रदर्शनकारी रिकॉर्ड संख्या में शरणार्थियों के आने के खिलाफ लामबंद हुए. शरणार्थियों पर नव वर्ष कार्यक्रमों में महिलाओं के साथ यौन हिंसा करने का आरोप लगाया जा रहा है. भीड़ ने जोर शोर से चांसलर एंजेला मर्केल के खिलाफ कल अपना रोष प्रकट किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एंजेला ने पिछले वर्ष 11 लाख शरणार्थियों को आने की अनुमति दी और ऐसा करके वह उनकी मातृभूमि को नष्ट कर रही हैं.

‘पेट्रिऑटिक यूरोपियन्स अगेन्स्ट द इस्लामाइजेशन आफ द ऑक्सिडेंट’ (पीईजीआईडीए) की स्थानीय इकाई एलईजीआईडीए के समर्थकों ने ‘हम लोग विरोध कर रहे हैं’ और ‘उन्हें निर्वासित करो’ के नारे लगाए. हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर नजर रखने के लिए बडी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि हालांकि रैली शांतिपूर्ण रही लेकिन करीब 250 दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों ने शहर के पारंपरिक रूप से वामपंथी छात्रों वाले जिले में पथराव किया और दुकानों की खिडकियां तोड दी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर बितर किया.

Next Article

Exit mobile version