Loading election data...

जबर्दस्त भूकंप से हिला उत्तरी जापान, सुनामी की चेतावनी नहीं

तोक्यो : जापान के उत्तरी हिस्से में आज भूकंप का जबर्दस्त झटका महसूस किया गया. बहरहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. जापान की मौसम एजेंसी के अनुसार भूकंप आज स्थानीय समयानुसार अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट पर होक्कइदो के दक्षिणी छोर पर उराकावा शहर के नजदीक आया जिसकी प्रारंभिक तीव्रता 6.7 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 11:06 AM

तोक्यो : जापान के उत्तरी हिस्से में आज भूकंप का जबर्दस्त झटका महसूस किया गया. बहरहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. जापान की मौसम एजेंसी के अनुसार भूकंप आज स्थानीय समयानुसार अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट पर होक्कइदो के दक्षिणी छोर पर उराकावा शहर के नजदीक आया जिसकी प्रारंभिक तीव्रता 6.7 थी. इसने कहा कि भूकंप समुद्री तल के नीचे 50 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. अभी इससे किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

दोपहर भोज के समय आए भूकंप से बहुत से लोग आश्चर्यचकित रह गये. होक्कइदो की राजधानी सप्पोरो की निवासी हारु मत्सुताकेया ने कहा, ‘यह काफी भीषण था. यह 40 सेकंड तक रहा.’ भूकंप से ठीक पहले हारु और उसके आसपास मौजूद अन्य लोगों के मोबाइल फोन पर अलार्म बजा. उस समय वह निशक्तों से संबंधित एक केंद्र में थी जहां वह काम करती है. वह कमरे में जल रहे किरासन तेल का स्टोव बंद करने के लिए दौडी और फिर शांत होकर खडी हो गयी.

उराकावा नगर में आपदा नियंत्रण अधिकारी हिरोयुकी केनई उस समय अपने कार्यालय में दोपहर का खाना खा रहे थे. उन्होंने जापान के एनएचके टेलीविजन को फोन पर बताया कि अधिकारी अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कोई नुकसान हुआ है. परमाणु सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि भूकंप प्रभावित क्षेत्र में मौजूद दो परमाणु ऊर्जा संयंत्रों और रोक्काशो पुनर्संस्करण संयंत्र प्रभावित नहीं हुए हैं.

एनएचके के अनुसार दक्षिणी क्षेत्र में तोहोकु ‘बुलेट ट्रेन’ सेवा रोक दी गयी, लेकिन अब यह फिर शुरू हो गयी है. होक्काइदो में सुरक्षा जांच के लिए कुछ स्थानीय ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया. बहरहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version