नोबेल पुरस्कार समारोह में चीनी कार्यकर्ता को लेकर निर्वस्त्र विरोध प्रदर्शन
स्टॉकहोम : स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल पुरस्कार समारोह शुरु होने से कुछ मिनटों पहले चीन के असंतुष्ट कार्यकर्ता लियू जियाओबो की कैद की तरफ ध्यान आकृष्ट करने के लिए चार निर्वस्त्र लोगों ने पुलिस की घेराबंदी को पार करने की कोशिश की.स्वीडिश टीवी चैनल एसवीटी की खबर के अनुसार कल यहां के कांसर्ट […]
स्टॉकहोम : स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल पुरस्कार समारोह शुरु होने से कुछ मिनटों पहले चीन के असंतुष्ट कार्यकर्ता लियू जियाओबो की कैद की तरफ ध्यान आकृष्ट करने के लिए चार निर्वस्त्र लोगों ने पुलिस की घेराबंदी को पार करने की कोशिश की.स्वीडिश टीवी चैनल एसवीटी की खबर के अनुसार कल यहां के कांसर्ट हॉल में विरोध प्रदर्शन किया गया. तीन साल पहले चीनी लेखक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था.
स्टॉकहोम पुलिस ने कहा, ‘‘चार लोगों को कांसर्ट हॉल के आसपास के प्रतिबंधित इलाके में घुसने से रोका गया.’’पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उन्होंने उनकी राष्ट्रीयता के बारे में नहीं बताया. कम्युनिस्ट शासित चीन में राजनीतिक सुधार की मांग को लेकर चार्टर 08 नाम के घोषणापत्र का सह लेखन करने के लिए 2009 में लियू को 11 साल के कैद की सजा सुनायी गयी थी.
लियू को इसके अगले साल यानि 2010 में ओस्लो में नोबेल शांति पुरस्कार समारोह में भी शामिल नहीं होने दिया गया. इस साल की शुरुआत में 140 नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने चीन को एक पत्र लिखकर लियू को रिहा करने के लिए कहा था. पत्र में 130 से अधिक देशों के 4,00,000 लोगों ने हस्ताक्षर किए थे.