लाहौर : पाकिस्तान की जेल में हुए हमले में मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के वकील अवैस शेख ने पुलिस को बताया है कि उनके और उनके बेटे का अपहरण करने वाले हथियारबंद लोग पश्तो में बात कर रहे थे.
पुलिस के पास दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शेख और उनके बेटे शाहरुख को लाल रंग के एक पिकअप ट्रक और एक मोटरसाइकिल पर सवार चार से पांच लोगों ने कल सुबह रास्ते में रोक लिया. इसके बाद हथियारबंद लोगों ने उन्हें पकड़कर पिक-अप ट्रक में बैठा लिया.
शेख ने बताया कि जब वे अपहरणकर्ताओं के कब्जे में थे, तो उस दौरान उन लोगों ने उनसे या उनके बेटे से कोई बात नहीं की. अपहरणकर्ताओं के पास अत्याधुनिक हथियार थे. उन्होंने शेख को पीटने के बाद लाहौर से 40 किलोमीटर दूर शेखुपुरा सड़क पर फेंक दिया.
अपहरणकर्ताओं ने शाहरुख को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और शेख को जिस स्थान पर पिक-अप ट्रक से बाहर फेंका गया था, उनके बेटे को उससे कई किलोमीटर दूर फेंका गया. शेख ने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने सलवार-कमीज पहनी हुई थी और पश्तो पर उनकी अच्छी पकड़ थी. उन्होंने उर्दू में भी बात की.