भारत पाक के नेताओं पर निर्भर है संबंधों में प्रगति
वाशिंगटन : एक ओर जहां पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सरकार के गठन की तैयारी कर रहे हैं, वहीं अमेरिका ने कहा है भारत और पाकिस्तान के बीच के संबंधों में प्रगति दोनों देशों के नेताओं पर निर्भर करता है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जेन प्साकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान […]
वाशिंगटन : एक ओर जहां पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सरकार के गठन की तैयारी कर रहे हैं, वहीं अमेरिका ने कहा है भारत और पाकिस्तान के बीच के संबंधों में प्रगति दोनों देशों के नेताओं पर निर्भर करता है.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जेन प्साकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में प्रगति की संभावनाओं की बात करें तो यह पूरी तरह से उन दोनों पक्षों पर निर्भर करता है कि वह आपस में कैसा तालमेल बिठाते हैं.’’ प्साकी यहां भारत-पाक संबंधों और पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद अमेरिकी और पाकिस्तान के बीच के संबंधों से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे.
प्साकी ने साथ ही कहा, ‘‘हमनें वह रिपोर्ट देखी है और मैं आपको ध्यान दिलाना चाहता हूं कि नवाज शरीफ ने भी कहा था कि वह अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं.’’ इस बीच ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल के अध्यक्ष मार्टिन डेंप्सी ने पाकिस्तान में हाल ही सम्पन्न हुए आम चुनाव में वहां की सेना और सैन्य प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी की भूमिका की प्रशंसा की है.
डेंप्सी ने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान पाकिस्तानी सेना और जनरल कयानी के रवैये को लेकर मैं उनकी प्रशंसा करता हूं.’’