पत्नी से दुर्व्यवहार पर नौ माह की कैद
सिंगापुर: भारतीय मूल के एक बेरोजगार सिंगापुरी नागरिक को चाकू से पत्नी पर हमला करने तथा उसे पंखे और फ्लास्क से मारने के जुर्म में नौ माह की सजा सुनाई गई है. ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की खबर में कहा गया है कि 42 वर्षीय एस आई जॉर्ज राज पर कल 2000 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना […]
सिंगापुर: भारतीय मूल के एक बेरोजगार सिंगापुरी नागरिक को चाकू से पत्नी पर हमला करने तथा उसे पंखे और फ्लास्क से मारने के जुर्म में नौ माह की सजा सुनाई गई है.
‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की खबर में कहा गया है कि 42 वर्षीय एस आई जॉर्ज राज पर कल 2000 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना भी किया गया है. राज ने खुद पर लगाए गए छह आरोपों में से चार में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया लेकिन उसने अदालत में यह भी कहा कि जिस दिन उसने अपराध किया उस दिन उसे ‘बेचैनी का दौरा ’’पड़ा था.
राज अपनी पत्नी शिवानी प्रियदर्शिनी दिनेश कुमार वेलयप्पन के साथ हिंसक व्यवहार करता था जिसके बाद अक्तूबर 2011 में अदालत ने शिवानी के लिए निजी सुरक्षा संबंधी आदेश जारी किया था. राज पर इस आदेश के उल्लंघन का भी आरोप था.
गत दिसंबर में उसने 32 वर्षीय शिवानी को धमकी दी तथा उसके साथ र्दुव्यवहार किया. शिवानी अपनी मां के साथ अलग रह रही थी. एक हमले में उसने शिवानी को चाकू मारा जिससे उसके चेहरे, गर्दन और कान पर चोटें आईं. उसने शिवानी पर पंखे से और एक फ्लास्क से भी हमला किया.सुनवाई के दौरान उसने अदालत में कहा ‘मैं अब भी अपनी पत्नी से प्यार करता हूं और उसके साथ रहना चाहता हूं.’ बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि राज शराब का आदी है और इस आदत पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है.