मोदी के वीजा मामले को उठायेगा भारत
वाशिंगटन: अमेरिका ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को प्रतिबंधित नहीं किया है और अगर उनके वीजा आवेदन को फिर से खारिज किया जाता है तो भारत सरकार इस मुद्दे को अमेरिकी प्रशासन के समक्ष उठाएगी.आधिकारिक भारतीय सूत्रों ने कहा कि मोदी ने 2005 में वीजा के लिए मना किए जाने के […]
वाशिंगटन: अमेरिका ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को प्रतिबंधित नहीं किया है और अगर उनके वीजा आवेदन को फिर से खारिज किया जाता है तो भारत सरकार इस मुद्दे को अमेरिकी प्रशासन के समक्ष उठाएगी.आधिकारिक भारतीय सूत्रों ने कहा कि मोदी ने 2005 में वीजा के लिए मना किए जाने के बाद से दोबारा आवेदन नहीं किया और न ही उन्होंने इस संबंध में भारत सरकार की मदद मांगी.
सूत्रों ने कहा, ‘‘मेरा माना है कि अगर कोई (भारतीय) मुख्यमंत्री अमेरिका जाना चाहता है और वीजा के लिए आवेदन करता है तथा हमसे :भारत सरकार: इस मामले को अमेरिका के साथ उठाने के लिए कहता है तो हम इसे उठाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी समझ से उन्हें (मोदी को) प्रतिबंधित नहीं किया गया है. ऐसे में इस मामले को उठाने की कोई जरुरत नहीं है. मेरी समझ से उन्होंने भारत सरकार से मदद नहीं मांगी है.’’