वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान के एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय पर और अफगान राजधानी काबुल में मीडियाकर्मियों पर किये गये आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की है. अमेरिका ने कहा है कि ये घटनाएं क्षेत्र में शांति और समृद्धि पर मंडराने वाले खतरे को रेखांकित करती हैं. व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘पाकिस्तान में छात्रों एवं शिक्षकों के खिलाफ और अफगानिस्तान में मीडिया के सदस्यों के खिलाफ किये गये ये निंदनीय हमले आतंकियों के कारण क्षेत्र पर मंडराने वाले खतरे को रेखांकित करते हैं.
हम जिस शांतिपूर्ण एवं समृद्ध भविष्य का एक साथ मिलकर निर्माण करना चाहते हैं, ये हमले उस भविष्य पर मंडराने वाले खतरे की ओर भी इशारा करते हैं.’ अमेरिकी विदेश मंत्री के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, ‘हमलों के पीडितों और उनके परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. हर किस्म के चरमपंथ और आतंकवाद के खिलाफ हम क्षेत्र के लोगों के साथ खडे हैं.’ पेशावर के बाचा खान विश्वविद्यालय पर कल किये गये हमले को घिनौना करार देते हुए टोनर ने कहा कि आतंकियों ने स्पष्ट तौर पर पाकिस्तान की भावी पीढियों को अपना निशाना बनाया. इस विश्वविद्यालय का नाम प्रसिद्ध पख्तून नेता दिवंगत खान अब्दुल गफ्फार खान के नाम पर रखा गया है.