Loading election data...

कनाडा के स्कूल में गोलीबारी, 5 लोगों की मौत

ओटावा : कनाडा के सस्केचेवान प्रांत में एक हाई स्कूल में की गयी गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. कनाडा के प्रधानमंत्री ने यह जानकारी दी है. ला लोचे में स्थित इस स्कूल की दोपहर बाद अधिकतर समय तक घेरेबंदी की गयी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 8:45 AM

ओटावा : कनाडा के सस्केचेवान प्रांत में एक हाई स्कूल में की गयी गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. कनाडा के प्रधानमंत्री ने यह जानकारी दी है. ला लोचे में स्थित इस स्कूल की दोपहर बाद अधिकतर समय तक घेरेबंदी की गयी और रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस ने कल हुई इस गोलीबारी की इस गंभीर घटना पर कार्रवाई करते हुए अभिभावकों से स्कूल से दूर रहने अपील की है.

संघीय पुलिस की एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि एक निकटवर्ती प्राथमिक स्कूल को भी ‘‘एहतियातन’ बंद कर दिया गया है. कनाडा में पिछले 26 वर्षों में किसी स्कूल में पहली बार इतनी घातक गोलीबारी की घटना हुई है. स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा, ‘समुदाय में गोलीबारी हुई है, पांच लोगों की मौत हो गयी है और दो अन्य की हालत गंभीर है.’

उन्होंने बताया कि संदिग्ध हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है और हालात पुलिस के नियंत्रण में हैं. ट्रुडो ने कहा, ‘हम इस भयानक त्रासदीपूर्ण दिन में ला लोचे समुदाय और सस्केचेवान के सभी लोगों के साथ खड़े हैं और उनके दु:ख में शामिल हैं.’

Next Article

Exit mobile version