कैथोलिक की गलतियों के लिए मांगी माफी
वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने ईसाई एकता के लिए अपनी सप्ताह भर चली प्रार्थना को पूरा कर लिया है और बाकी इसाइयों के खिलाफ कैथोलिक समुदाय द्वारा की गयी नाइंसाफी के लिए माफी मांगी है. पोप ने साथ ही ऐलान किया है कि वह प्रोटेसटेंट सुधार की प्रक्रिया शुरु होने की 500वीं वर्षगांठ मनाने के लिए स्वीडन की यात्रा पर जाएंगे. 31 अक्तूबर को होने वाली स्वीडन की एक दिवसीय यात्रा में पोप लुंद शहर जाएंगे जहां 1947 में लुथारान वर्ल्ड फेडरेशन की स्थापना की गयी थी.
वह पोप जान पाल द्वितीय के बाद स्वीडन की यात्रा करने वाले दूसरे पोप होंगे. पोप जान पाल ने 1989 में पांच स्कैंडिनेवियाई देशों का दौरा किया था. फ्रांसिस पोप अपने पूर्ववर्तियों के नक्शे कदम पर ही चल रहे हैं और एंजलिकन, लुथारान, आर्थोडोक्स, इवैनजैलिकल और अन्य ईसाई समुदायों के साथ सुलह समझौते के प्रयासों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. पिछले सप्ताह पोप ने ईसाई एकता के लिए अपनी वार्षिक प्रार्थना को पूरा किया. उन्होंने कहा, ‘जो बीत चुका है उसे खत्म नहीं किया जा सकता लेकिन हम नहीं चाहते कि इतिहास का बोझ हमारे रिश्तों में जहर घोलता रहे.’