नाइजीरिया के चिबोक में आत्मघाती हमलों में 13 मरे
कानो: उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के चिबोक शहर में तीन आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उडा लिया जिससे कम से कम 13 लोगों की जान चली गयी.चिबोक वही शहर है जहां बोको हराम ने 200 से अधिक छात्राओं का अपहरण कर लिया था. शहर के एक बुजुर्ग अयूब चिबोक ने बताया ‘‘विस्फोट बोरनो राज्य के दूरस्थ […]
कानो: उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के चिबोक शहर में तीन आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उडा लिया जिससे कम से कम 13 लोगों की जान चली गयी.चिबोक वही शहर है जहां बोको हराम ने 200 से अधिक छात्राओं का अपहरण कर लिया था. शहर के एक बुजुर्ग अयूब चिबोक ने बताया ‘‘विस्फोट बोरनो राज्य के दूरस्थ शहर में दोपहर में हुए. तब साप्ताहिक बाजार के कारण आसपास के गांवों के लोग शहर में आए थे.” स्वास्थ्य कर्मी दाजबान बूबा ने बताया ‘‘दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल लाए जाते समय दम तोड दिया.
एक महिला और बच्चे ने अस्पताल में भर्ती कराने के बाद दम तोड दिया. अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 अन्य लोग घायल हो गए हैं. इनमें से 21 की हालत गंभीर है.” चिबोक शहर अप्रैल 2014 में सुर्खियों में आया था जब इस्लामिक लडाकों ने एक बोर्डिंग स्कूल में धावा बोल कर 276 लडकियों का अपहरण कर लिया था. इस पर पूरी दुनिया में नाराजगी की लहर दौड गयी थी. इनमें से 57 लडकियां बच निकली थीं लेकिन 219 का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.