मिस्र में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल की मौत
काहिरा : मिस्र की सेना का एक एफ-16 विमान प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान देश के भीतर किसी अज्ञात स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसके कारण इसके चालक दल के सभी सदस्यों की मौत हो गयी है. यह जानकारी सेना ने दी है. सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने एक बयान में कहा, […]
काहिरा : मिस्र की सेना का एक एफ-16 विमान प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान देश के भीतर किसी अज्ञात स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसके कारण इसके चालक दल के सभी सदस्यों की मौत हो गयी है. यह जानकारी सेना ने दी है. सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने एक बयान में कहा, ‘ये जानकारियां केवल उनकी चिंता का विषय हैं. इसमें मीडिया या किसी और की दिलचस्पी भला क्यों है?’ उन्होंने कहा कि चालक दल के सभी सदस्य इस दुर्घटना में मारे गये हैं. यह घटना कल की है.
हालांकि प्रवक्ता ने मारे गए लोगों की संख्या या दुर्घटना की जगह का उल्लेख नहीं किया. इससे पहले आयी खबरों में कहा गया था कि इस्माइलिया शहर में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सेना के दो पायलट मारे गये हैं. पिछले साल एक ऐसी ही घटना में सेना के एक हेलीकॉप्टर के चालक दल के सदस्यों को चोटें आयी थीं. वह हेलीकॉप्टर काहिरा-इस्माइलिया मार्ग पर किसी तकनीकी खामी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. यह तकनीकी खामी जिस समय उभर कर आयी थी, उस समय हेलीकॉप्टर नियमित गश्त पर था.