ज्वालामुखी फटने से इटली में हवाईअड्डा बंद

रोम : इटली के सिसली में माउंट एटना ज्वालामुखी फटने से निकले गुबार से आसमान में धुंध छा जाने के कारण निकट में स्थित कटानिया हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा है.हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि कटानिया से निर्धारित 21 विमानों की उड़ान बंद की जा रही है और आने वाले 26 विमान भी अन्य वैकल्पिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2013 11:28 AM

रोम : इटली के सिसली में माउंट एटना ज्वालामुखी फटने से निकले गुबार से आसमान में धुंध छा जाने के कारण निकट में स्थित कटानिया हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा है.हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि कटानिया से निर्धारित 21 विमानों की उड़ान बंद की जा रही है और आने वाले 26 विमान भी अन्य वैकल्पिक जगह पर उतरेंगे.

कटानिया हवाईअड्डे का प्रबंधन करने वाली कंपनी सैक ने एक बयान में कहा है कि हवा की दिशा और रफ्तार के कारण आसमान में गुबार फैल गया है और इससे विमानों की उड़ान को खतरा हो सकता है. सैक ने कहा है कि आज वह हालात की समीक्षा करेगी. एटना एक सक्रिय ज्वालामुखी है और यह लगातार फटते रहता है लेकिन ज्वालामुखी में शनिवार को शुरु हुई ताजा हलचल हालिया महीने में सबसे तेज है.

Next Article

Exit mobile version