19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताइवान में शक्तिशाली भूकंप से ढहीं इमारतें, पांच लोगों की मौत

ताइपे : दक्षिणी ताइवान में आज 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण 16 मंजिले एक इमारत (टावर ब्लॉक) के ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी जिनमें 10 माह का एक शिशु भी शामिल हैं. बचावकर्मी इमारत में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि द्वीप में […]

ताइपे : दक्षिणी ताइवान में आज 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण 16 मंजिले एक इमारत (टावर ब्लॉक) के ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी जिनमें 10 माह का एक शिशु भी शामिल हैं. बचावकर्मी इमारत में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि द्वीप में आज तडके आए भूकंप के कारण चार इमारतें ढह गईं लेकिन बचाव अभियान उस इमारत पर मुख्य रूप से केंद्रित है जिसके ढहने से लोगों की मौत हुई है. दमकलकर्मियों ने मलबे से कुछ लोगों को बाहर निकाला है. अधिकारियों ने बताया कि एक बच्चे, और एक महिला सहित तीन लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया और 29 निवासियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नेशनल फायर एजेंसी के प्रवक्ता लिन कुआन चेंग ने बताया कि तीनों लोग अस्पताल भेजे जाने से पहले ही दम तोड चुके थे. उन्होंने कहा, ‘वहां हर मकान में खोज एवं बचाव कार्य किया जा रहा है.’ अभी तक 100 से अधिक लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. स्थानीय मीडिया के अनुसार इस टावर में 200 से अधिक फ्लैट थे. अधिकारी इस बात की जानकारी नहीं दे पाए कि इमारत में अनुमानित कितने लोग फंसे हो सकते हैं क्योंकि वे अब भी इमारत में लोगों की तलाश कर खोज रहे हैं.

एक अन्य सात मंजिले रिहायशी इमारत से कम से कम 30 लोगों को बाहर निकाला गया. प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार शहर भर में 200 से अधिक लोगों को बचाया गया है और 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक महिला ने स्थानीय चैनल एसईटी टीवी से कहा, ‘मैंने हथौडे से अपने घर का दरवाजा तोडा. इसके बाद मैं किसी तरह घर से बाहर निकली.’ यूएस जियोलॉकिल सर्वे के अनुसार भारतीय समयानुसार देर रात करीब डेढ बजे आए भूकंप का केंद्र द्वीप के दूसरे सबसे बडे शहर एवं एक महत्वपूर्ण बंदरगाह काउशुंग से 39 किलोमीटर पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में था.

शुरुआत में बताया गया था कि भूकंप की तीव्रता 6.7 थी लेकिन बाद में इसे 6.4 बताया गया. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि इस भूकंप से सुनामी आने की आशंका नहीं है. ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के मिलान बिंदु के निकट स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. मध्य ताइवान में जून 2013 में 6.3 तीव्रता के भूकंप के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी और बडे स्तर पर भूस्खलन हुआ था. द्वीप में सितंबर 1999 में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप के कारण करीब 2400 लोगों की मौत हो गई थी.

नेपाल और भारत में भी भूकंप के झटके

बिती रात नेपाल की राजधानी और इसके पर्यटक स्थल पोखरा में रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप का मध्यम स्तर का झटका आया. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडो के उत्तर पूर्व में 55 किलोमीटर दूर सिंधुपालचौक जिले में था. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि काठमांडो में 15 लोग उस समय घायल हुए जब भूकंप का झटका आने पर लोग अपने घरों से भागने लगे. दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

भूकंप का झटका पश्चिमी नेपाल के पर्यटक स्थल और काठमांडो के दक्षिण पश्चिम में 200 किलोमीटर दूर पोखरा में भी आया. भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिले में रहा जो तिब्बत की सीमा के पास है. नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को भयानक भूकंप आने के बाद देश में अब तक चार या इससे अधिक तीव्रता के 428 और झटके महसूस किये गये हैं. नेपाल से सटे भारत के राज्‍य बिहार में भी भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें