सियरा लियोन में लुटेरों ने लूटीं सैंकडों कब्रें

फ्रीटाउन : सियरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में कब्र चोरों द्वारा कुदाली और हथौडों से कब्रें खोदकर कफन और जेवर चुरा लिये जाने के बाद कब्रिस्तानों में सुरक्षा के नये उपाय किये गये हैं. फ्रीटाउन सिटी काउंसिल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि फ्रीटाउन की सात में से तीन कब्रिस्तानों में पिछले दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 10:51 AM

फ्रीटाउन : सियरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में कब्र चोरों द्वारा कुदाली और हथौडों से कब्रें खोदकर कफन और जेवर चुरा लिये जाने के बाद कब्रिस्तानों में सुरक्षा के नये उपाय किये गये हैं. फ्रीटाउन सिटी काउंसिल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि फ्रीटाउन की सात में से तीन कब्रिस्तानों में पिछले दो माह में लगभग 250 कब्रों को निशाना बनाया गया था. जिन कब्रिस्तानों को निशाना बनाया गया है, उनमें से एक किंगटम में 6000 से ज्यादा कब्रें थीं. इनमें से 60 प्रतिशत कब्रें इबोला पीडितों की थी.

परिषद के पर्यावरण एवं सामाजिक अधिकारी सुलेमान जैनू-पार्कर ने नेशनल रेडियो को बताया कि शहर की कब्रिस्तानों में अब 24 घंटे सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. लुटेरों की कोशिशें विफल करने के लिए सशस्त्र पुलिस कर्मी भी तैनात किये गये हैं. उन्होंने कहा कि ये चोरियां ‘हमारे देश के लिए बेहद शर्मनाक हैं. हम मृतकों को अंतत: शांति के साथ क्यों नहीं रहने दे सकते?’

किंगटम कब्रिस्तान के संरक्षक अब्दुल रहमान ने रेडियो स्टेशन को बताया कि लुटेरों ने ‘कंकरीट से बनीं कब्रों को जबरन खुलवाया ताकि मृतकों के जेवर, चेनें, शादी की अंगूठियां और कपडे चुराए जा सकें.’ उन्होंने कहा, ‘चोरों ने कई बार तो महंगे महोगनी और महंगी पॉलिश वाले ताबुतों से शव निकालकर इन ताबुतों को भी चुरा लिया. मुझे संदेह है कि इन ताबुतों को बाद में किसी स्थानीय व्यक्ति को बेच दिया जाता होगा.’ मृतकों के रिश्तेदारों ने सिटी काउंसिल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कडी किये जाने का स्वागत किया है.

Next Article

Exit mobile version