जिंदा है ओसामा बिन लादेन!
मास्को : अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी सीआईए के पूर्व कर्मचारी और वर्तमान में भगोड़े के रूप में रह रहे एडवर्ड स्नोडेन ने दावा किया है कि ओसामा बिन लादेन जिंदा है. उसने मास्को ट्रिब्यून को दिये इंटरव्यू में यह दावा किया है कि ओसामा जिंदा है और स्वस्थ है. स्नोडेन का कहना है कि वह बहामस […]
मास्को : अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी सीआईए के पूर्व कर्मचारी और वर्तमान में भगोड़े के रूप में रह रहे एडवर्ड स्नोडेन ने दावा किया है कि ओसामा बिन लादेन जिंदा है. उसने मास्को ट्रिब्यून को दिये इंटरव्यू में यह दावा किया है कि ओसामा जिंदा है और स्वस्थ है. स्नोडेन का कहना है कि वह बहामस में है और सीआई उसे पैसे उपलब्ध करा रहा है.
स्नोडेन ने दावा किया है उसके पास ओसामा के जिंदा होने के पर्याप्त सबूत हैं. सीआईए उसे हर माह एक लाख डॉलर देता है. वर्ष 2013 में अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी की खुफिया जानकारी सार्वजनिक करने के बाद से स्नोडेन निर्वासित जीवन जी रहे हैं.
अभी तक यह माना जाता है कि ओसामा बिन लादेन की हत्या वर्ष 2011 में कर दी गयी थी, लेकिन अब सीआईए के एक पूर्व अधिकारी ने नया खुलासा किया है.