फ्रांस ने आतंकवादियों की राष्ट्रीयता छीनने के लिए किया मतदान

पेरिस : फ्रांस की संसद के निचले सदन में सांसदों ने आतंकवादी गतिविधियों के दोषियों से फ्रांसीसी नागरिकता छीनने के लिए संविधान में संशोधन करने के अत्यंत विवादास्पद प्रस्ताव पर मतदान किया. कई सप्ताह की बहस के बाद इस प्रस्ताव पर कल मतदान किया गया और हाथ उठाकर किये गये मतदान के जरिए इसे पारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 11:05 AM

पेरिस : फ्रांस की संसद के निचले सदन में सांसदों ने आतंकवादी गतिविधियों के दोषियों से फ्रांसीसी नागरिकता छीनने के लिए संविधान में संशोधन करने के अत्यंत विवादास्पद प्रस्ताव पर मतदान किया. कई सप्ताह की बहस के बाद इस प्रस्ताव पर कल मतदान किया गया और हाथ उठाकर किये गये मतदान के जरिए इसे पारित कर दिया गया. यह प्रस्ताव 13 नवंबर को पेरिस में हुए जिहादी हमलों के बाद राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की ओर से प्रस्तावित कडे कदमों में से एक है.

पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों में 130 लोगों की मौत हो गई थी. राष्ट्रीयता संबंधी इस कदम को लोगों का भारी समर्थन प्राप्त है लेकिन ओलांद की सत्तारुढ सोशलिस्ट पार्टी में इसे लेकर गहरा मतभेद है. इससे पहले संसद ने पुलिस और सुरक्षा बलों की शक्तियां बढाते हुए आपातकाल की मौजूदा स्थिति को तीन और महीने बढाने के लिए भारी मतदान किया था. मानवाधिकार समूहों का कहना है कि पुलिस इन शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है लेकिन सरकार का कहना है कि ऐसे समय में यह कदम देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक है जब फ्रांस पर एक और जिहादी हमला होने का खतरा है.

Next Article

Exit mobile version