माली हमलों में संयुक्तराष्ट्र के 6 शांतिरक्षकों समेत नौ सैनिकों की मौत

बमाको : उत्तरी माली में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के शिविर पर संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों के हमले में छह शांतिरक्षकों की मौत हो गयी और 30 अन्य लोग घायल हो गये, जबकि अशांत क्षेत्र में जिहादियों के बढते हमलों के बीच घात लगाकर किये गये हमले में माली के तीन जवानों की मौत हो गयी. संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 11:12 AM

बमाको : उत्तरी माली में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के शिविर पर संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों के हमले में छह शांतिरक्षकों की मौत हो गयी और 30 अन्य लोग घायल हो गये, जबकि अशांत क्षेत्र में जिहादियों के बढते हमलों के बीच घात लगाकर किये गये हमले में माली के तीन जवानों की मौत हो गयी. संयुक्त राष्ट्र के माली में शांतिरक्षा अभियान एमआईएनयूएसएमए में गिनी के एक सूत्र और कोनाक्री में एक सैन्य सूत्र ने कल बताया कि किदाल में मिशन के एक शिविर में आज तडके हुए एक हमले में गिनी के छह शांतिरक्षकों की मौत हो गयी.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने एमआईएनयूएसएमए शिविर पर हुए इस ‘बडे और जटिल’ हमले की निंदा करते हुए चेतावनी दी है कि शांतिरक्षकों को निशाना बनाना युद्ध अपराध है और उन्होंने माली सरकार को समर्थन देने का संकल्प लिया.संयुक्त राष्ट्र मिशन में गिनी के सूत्र ने बताया कि आत्मघाती हमलावर दो रॉकेट प्रक्षेपणों के बीच शिविर में एक वाहन लेकर घुस आए और इसके बाद उन्होंने इसे उडा दिया. एमआईएनयूएसएम के नये प्रमुख महामत सालेह अन्नादिफ ने इस हमले को ‘घिनौना और गैर जिम्मेदाराना कृत्य’ बताया है.

इस बीच माली के एक सैन्य सूत्र ने बताया कि टिम्बकटू के निकट एक अन्य हमले में माली के तीन जवानों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हो गये. माली के एक अधिकारी ने कहा, ‘टिम्बकटू और गौनदाम के बीच जिहादियों के घात लगाकर किये गये हमले में हमारे तीन लोगों की मौत हो गयी दो अन्य लोग घायल हुए हैं लेकिन उनके जीवन को खतरा नहीं है.’ रक्षा मंत्रालय ने इस हमले को ‘कायरतापूर्ण हमला’ बताते हुए इसकी निंदा की है. माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बूबैकर केटा ने कहा कि उत्तर की रक्षा करने की बहुत आवश्यकता है. उन्होंने कहा, ‘हमें इसका समाधान तलाशना होगा. किदाल ऐसे नहीं रह सकता. जहां रोजाना ऐसे हमले होते हैं.’

Next Article

Exit mobile version