पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने की अपील कहा, ना मनायें वेलेनटाइन डे
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने अपने देशवासियों से कहा है कि वे वेलेनटाइन डे मनाने से परहेज करें क्योंकि पश्चिमी देशों की परंपरा ‘हमारी संस्कृति का हिस्सा’ नहीं है. हुसैन छात्रों की एक सभा में कहा, ‘‘हमें वेलेनटाइन डे मनाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इसका हमारी सभ्यता से कोई संबंध नहीं […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने अपने देशवासियों से कहा है कि वे वेलेनटाइन डे मनाने से परहेज करें क्योंकि पश्चिमी देशों की परंपरा ‘हमारी संस्कृति का हिस्सा’ नहीं है.
हुसैन छात्रों की एक सभा में कहा, ‘‘हमें वेलेनटाइन डे मनाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इसका हमारी सभ्यता से कोई संबंध नहीं है.” उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों की परंपरा का आंख मूंदकर पालन करने से हमारे मूल्य कमजोर कर रहे हैं और इससे कई समस्याएं भी पैदा होंगी.
हुसैन ने कल कहा कि पाकिस्तान अपने महान नेताओं की शिक्षाओं को अपनाकर तरक्की हासिल कर सकता है. र् वेलेनटाइन डे के खिलाफ हुसैन की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब पेशावर और कोहाट में निर्वाचित परिषद ने अपने वहां वेलेनटाइन डे मनाने पर रोक लगा दी है.