असद ने सीरिया में प्रस्तावित संघर्षविराम को बताया ‘मुश्किल”
दमिश्क : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने इस सप्ताह के अंत से संघर्षविराम शुरू करने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा समर्थित योजना पर यह कहते हुए पानी फेर दिया है कि इस योजना को लागू करना ‘मुश्किल’ होगा. पिछले शुक्रवार को म्युनिख में वैश्विक नेताओं ने कथित ‘शत्रुताओं को खत्म करने’ की शुरुआत एक सप्ताह […]
दमिश्क : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने इस सप्ताह के अंत से संघर्षविराम शुरू करने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा समर्थित योजना पर यह कहते हुए पानी फेर दिया है कि इस योजना को लागू करना ‘मुश्किल’ होगा. पिछले शुक्रवार को म्युनिख में वैश्विक नेताओं ने कथित ‘शत्रुताओं को खत्म करने’ की शुरुआत एक सप्ताह के भीतर करने की योजना रखी थी. इस योजना पर असद का यह पहला बयान है.
असद ने कल दमिश्क में टीवी पर दिए एक बयान में कहा, ‘वे कहते हैं कि वे एक सप्ताह में संघर्षविराम चाहते हैं. एक सप्ताह के भीतर सभी शर्तें और जरुरतें पूरी करने में कौन सक्षम है? कोई भी नहीं.’ समाचार एजेंसी एसएएनए द्वारा छापे गए असद के बयान के अनुसार, उसने कहा, ‘आतंकियों से बात कौन करेगा? यदि कोई आतंकी समूह संघर्षविराम से इंकार कर देता है तो कौन उन्हें जवाबदेह ठहराएगा? व्यवहारिक तौर पर (संघर्षविराम की) बात करना मुश्किल है.’