पेरु में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर वोट खरीदने का आरोप

लीमा : पेरु में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीजर एकुना को मतदाताओं को धन देने के कारण अयोग्य करार दिया जा सकता है. नेशनल वोटिंग अफेयर्स ऑफिस (ओएनपीई) ने कल बताया कि उसने टीवी पैनोरमा पर दिखाये गये वीडियो की जांच शुरू की है जिसमें करोडपति एकुना को लीमा के एक बाजार में लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 10:49 AM

लीमा : पेरु में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीजर एकुना को मतदाताओं को धन देने के कारण अयोग्य करार दिया जा सकता है. नेशनल वोटिंग अफेयर्स ऑफिस (ओएनपीई) ने कल बताया कि उसने टीवी पैनोरमा पर दिखाये गये वीडियो की जांच शुरू की है जिसमें करोडपति एकुना को लीमा के एक बाजार में लोगों को 2800 डॉलर देते हुए स्पष्ट रूप से दिखाया गया है ताकि वे अपने घरों को भूस्खलन से बचा सकें. पेरु में मतदाताओं को धन देना अवैध है.

एक अन्य वीडियो क्लिप में एकुना एक विकलांग युवक को आर्थिक मदद देते दिख रहे हैं. ओएनपीई कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘ओएनपीई ने जांच शुरू कर दी है कि उस कानून का उल्लंघन हुआ है या नहीं, जो उम्मीदवारों और राजनीतिक संगठनों पर धन देने या धन देने का वादा करने को लेकर प्रतिबंध लगाता है.’ जांच के बाद एकुना को दोषी पाए जाने पर उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है और उन्हें राष्ट्रपति पद की दौड से बाहर किया जा सकता है. पहले चरण का मतदान 10 अप्रैल को होगा.

Next Article

Exit mobile version