शादीशुदा महिला से थे पोप जॉन पॉल द्वितीय के रिश्ते!

लंदन : पोप जॉन पॉल द्वितीय के एक शादीशुदा महिला से करीबी रिश्ते थे. पोप के इस रिश्ते का खुलासा करने वाला पत्र 30 साल बाद सबके सामने आया है. बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक महिला पोलैंड मूल की थी. अमेरिका में रहने वाली इस महिला का नाम अन्ना टेरेसा ताइमेनिका था. अब तक पोप जॉन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 3:41 PM

लंदन : पोप जॉन पॉल द्वितीय के एक शादीशुदा महिला से करीबी रिश्ते थे. पोप के इस रिश्ते का खुलासा करने वाला पत्र 30 साल बाद सबके सामने आया है. बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक महिला पोलैंड मूल की थी. अमेरिका में रहने वाली इस महिला का नाम अन्ना टेरेसा ताइमेनिका था. अब तक पोप जॉन पॉल द्वितीय और अन्ना टेरेसा की चिट्ठी पोलैंड की नेशनल लाइब्रेरी में रखी गयी थी , लेकिन अब यह दस्तावेज लोगों के बीच आया है.

जॉन पॉल द्वितीय 26 साल तक पोप रहे. उनका निधन 2005 में हुआ. हालांकि दोनों के बीच हुए पत्र व्यवहार से इस बात का कोई पता नहीं चलता है कि पोप ने ब्रह्मचर्य का व्रत तोड़ा है.

कौन थीं अन्ना टेरेसा ताइमेनिका

ताइमेनिका एक विचारक थी. किताब के सिलसिले में अमेरिका से पोलैंड आकर उनसे मिली थी. इसके बाद दोनों के बीच पत्र व्यवहार का सिलसिला चल पड़ा. शुरुआत में दोनों के बीच हल्की -फुल्की दोस्ती थी, लेकिन पत्र व्यवहार बढ़ने के साथ अंतरंगता बढ़ती चली गयी.

Next Article

Exit mobile version