अमेरिकी सरकार एप्पल को आईफोन हैक करने वाले सॉफ्टवेयर को रखने की इजाजत देगा
वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने एक अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज को बताया है कि वह एप्पल इंक को उस विशेष सॉफ्टवेयर को रखने और बाद में नष्ट करने की अनुमति दे देगा, जिसका डिजाइन करने के लिए प्रशासन ने कंपनी को आदेश दिए हैं. ओबामा प्रशासन ने दिसंबर में कैलिफोर्निया में हुई सामूहिक गोलीबारी के बंदूकधारी […]
वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने एक अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज को बताया है कि वह एप्पल इंक को उस विशेष सॉफ्टवेयर को रखने और बाद में नष्ट करने की अनुमति दे देगा, जिसका डिजाइन करने के लिए प्रशासन ने कंपनी को आदेश दिए हैं. ओबामा प्रशासन ने दिसंबर में कैलिफोर्निया में हुई सामूहिक गोलीबारी के बंदूकधारी द्वारा इस्तेमाल किए गए एनक्रिप्टेड (कूट संकेतों वाले) आईफोन को हैक करने में एफबीआई की मदद के लिए एप्पल इंक को एक विशेष सॉफ्टवेयर डिजाइन करने के आदेश दिये थे.
मंत्रालय ने कहा, ‘‘यदि एप्पल इसे साझा नहीं करना चाहती है तो इस आदेश के चलते, एप्पल से बाहर के किसी भी व्यक्ति की पहुंच इस सॉफ्टवेयर तक नहीं होगी.” इसी बीच इस कानूनी लडाई की गूंज राष्ट्रपति पद के अभियान में भी सुनाई देने लगी है. रिपब्लिकन उम्मीदवारी के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकियों से अपील की है कि जब तक एप्पल अदालती आदेश का पालन नहीं करती है, तब तक उसका बहिष्कार किया जाये.