20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रांस और जर्मनी ने की यूक्रेन से सुधार लागू करने की अपील

बर्लिन : वार्ता के लिए कीव पहुंचने वाले फ्रांसीसी और जर्मन विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन से अपील की है कि वह दो साल पहले रूस समर्थित राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को हटाने वाले आंदोलन की भावना के अनुरुप सुधारों के साथ आगे बढे. जर्मन विदेश मंत्री फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर और उनके फ्रांसीसी समकक्ष जीन-मार्क आयरॉल्ट ने फ्रैंकफर्टर […]

बर्लिन : वार्ता के लिए कीव पहुंचने वाले फ्रांसीसी और जर्मन विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन से अपील की है कि वह दो साल पहले रूस समर्थित राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को हटाने वाले आंदोलन की भावना के अनुरुप सुधारों के साथ आगे बढे. जर्मन विदेश मंत्री फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर और उनके फ्रांसीसी समकक्ष जीन-मार्क आयरॉल्ट ने फ्रैंकफर्टर एल्जेमीन जीतुंग अखबार में आज यूक्रेन की सरकार द्वारा अब तक की जा चुकी प्रगति की सराहना की है लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई को और अधिक मजबूत करने की अपील की है.

आज से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा से पहले दोनों ने लिखा कि सुधार इतने महत्वपूर्ण है कि ‘देश के सभी राजनीतिक और आर्थिक बलों को अपनी जिम्मेदारियां पता होनी चाहिए.’ यूक्रेन की यात्रा के दौरान दोनों यूरोपीय नेता पूर्वी यूक्रेन में एक कमजोर संघर्षविराम को मजबूत करने की कोशिश करेंगे. दोनों विदेश मंत्रियों ने रुस समर्थित राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को सत्ता से बेदखल करने वाली क्रांति के प्रति वफादार बने रहने पर जोर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें