वाशिंगटन : राजनयिक देवयानी खोबरागडे की गिरफ्तारी को एक ‘‘अकेली घटना’’ बताते हुए अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि इस मामले की वजह से द्विपक्षीय संबंध पटरी से नहीं उतरेंगे. इससे एक दिन पहले ही विदेश मंत्री जॉन कैरी ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी और कपड़े उतारकर तलाशी लिए जाने की घटना पर दुख जताया था.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने अपने दैनिक समाचार सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया था, ‘‘हम इसे एक अकेली घटना के रुप में देखते हैं जिसका हमारे संबंधों पर कोई असर नहीं है.’’एक सवाल के जवाब में कार्ने ने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर अपने भारतीय समकक्षों से संपर्क करेंगे और उनसे भारत में अमेरिकी राजनयिकों व दूतावास अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरुरत पर चर्चा करेंगे क्योंकि यह शीर्ष प्राथमिकता है.’’उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापक और गहरी मित्रता है.