काहिरा : मिस्र के गीजा में अज्ञात बंदूकधारियों के पुलिसकर्मियों पर किये गये हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी और एक शख्स जख्मी हो गया. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश बंदूकधारियों ने अल-माराजिक नाके पर हमला किया और गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि घटना में एक नागरिक भी घायल हो गया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर ली है और हमलावरों की तलाश के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया.
एक स्थानीय मीडिया की खबर में अल-बद्रशीन अदालत की जांच का हवाला देते हुए बताया गया कि पिछले तीन साल में अल-माराजिक नाके पर 18 बार हमले हो चुके हैं. खबर के अनुसार, इनमें से चार मौकों पर हुए हमले में कई पुलिसकर्मी मारे गए लेकिन सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये गये.