तालिबान कर सकता है मुशर्रफ का अपहरण

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि तालिबान ने पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के अपहरण की योजना बनायी है जिन्हें कई आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी के बाद उनके निजी आवास पर रखा गया है. जियो न्यूज चैनल ने आज खबर दी कि खुफिया एजेंसियों ने परामर्श जारी किया है कि प्रतिबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि तालिबान ने पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के अपहरण की योजना बनायी है जिन्हें कई आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी के बाद उनके निजी आवास पर रखा गया है. जियो न्यूज चैनल ने आज खबर दी कि खुफिया एजेंसियों ने परामर्श जारी किया है कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान उस समय मुशर्रफ के अपहरण का प्रयास कर सकते हैं जब उन्हें उनके फार्महाउस से अदालत ले जाया जा रहा हो. चैनल ने अपने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि मुशर्रफ का अपहरण करने के लिए तालिबान अन्य जिहादी समूहों के साथ काम कर रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा एजेंसियों को सख्त निगरानी एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि आतंकवादियों की योजना को नाकाम किया जा सके. पिछले महीने मुर्शरफ के पाकिस्तान लौटने के बाद तालिबान ने घोषणा की थी कि पूर्व तानाशाह को निशाना बनाने के लिए उसने आत्मघाती हमलावरों का विशेष दस्ता तैयार किया है. इस्लामाबाद के बाहरी हिस्से में स्थित मुशर्रफ के फार्महाउस के पास हाल ही में विस्फोटकों से लदी एक कार मिली थी.

पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्या मामले में मुशर्रफ को संघीय जांच एजेंसी ने कल औपचारिक रुप से गिरफ्तार कर लिया. मुशर्रफ पर आरोप है कि वह भुट्टो को पर्याप्त सुरक्षा देने में नाकाम रहे. भुट्टो की रावलपिंडी के पास एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद आत्मघाती हमले में मौत हो गयी थी. करीब चार साल के स्वनिर्वासन के बाद मुशर्रफ पिछले महीने पाकिस्तान लौटे हैं. उनका वादा था कि वह देश को आतंकवाद एवं आर्थिक बदहाली से ‘‘बचाने’’ के लिए अपने देश लौटे हैं. हालांकि मुशर्रफ को 11 मई को होने वाले आम चुनावों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गयी.

Next Article

Exit mobile version